
नई दिल्ली। मनी प्लांट देखने में सुंदर होने के साथ ही वास्तु के नजरिए से भी बहुत अहम माना जाता है। साथ ही इससे घर की हवा भी शुध्द होती है। ऐसे में हर कोई अपने घर में इसे लगाना चाहता है। वैसे तो मनीप्लांट सिर्फ पानी में भी हरा भरा हो जाता है, लेकिन फिर भी आमतौर पर लोग बार-बार इसके मुरझा जाने से परेशान होते हैं। कुछ लोगों के गमले में लगे मनी प्लांट की ग्रोथ ही रुक जाती है।
घर में लगाना शुभ माना ताजा है
मनी प्लांट लगभग हर घर में पाया जाने वाला पौधा है। इसका साइंटिफिक नाम Epipremnum aureum है। यह एक प्रकार की बेल होती है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है। मनी प्लांट को जमीन व पानी दोनों जगह पर लगाया जा सकता है। इसे घर पर लगाना लोग शुभ मानते हैं। उनका मानना है कि मनी प्लांट लगाने से घर में धन की कमी नहीं होती है। यह पौधा एयर प्यूरीफायर की तरह भी काम करता है।
हमेशा करें देखभाल
इतनी सारी खूबियों के चलते ही लोग घर में लगे मनी प्लांट की देखभाल बिल्कुल बच्चे की तरह करते हैं। लेकिन कई बार मौसम में परिवर्तन से लेकर पानी की मात्रा और सनलाइट का ध्यान नहीं रखने जैसी चीजों के चलते ये पौधा सूख जाता है या फिर गलने लगता है। आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए हम कुछ बेहद काम के और आसान मनी प्लांट केयर टिप्स लेकर आए हैं।
हमेशा डाले पानी
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा हे, जिसे अधिक पानी देने की जरूरत नहीं होती है। आप अगर उसमें रोजाना पानी डालते हैं, या फिर पॉट में अत्यधिक पानी भरकर रखते हैं, तो इसकी जड़ें गल सकती हैं। इस बात का खास ध्यान दें कि सिर्फ उतना ही पानी डालें, जिसमें सिर्फ मिट्टी गीली हो सके या पौधे का तना भीग जाए।