सर्दियों में ज्यादा पानी देने से जड़ से गलकर खत्म हो सकते हैं पौधे

14 Nov 2025 14:37:47


नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम अपने साथ ठंडक, धुंध और नमी लेकर आता है। यह मौसम भले ही हमारे लिए आरामदायक लगे, लेकिन पौधों के लिए थोड़ा चुनौती भरा होता है। गर्मी के मौसम में जहां पौधों को बार-बार पानी की जरूरत पड़ती है, वहीं सर्दियों में यही पानी उनकी जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है. ठंड में मिट्टी सूखने में ज़्यादा समय लेती है, और अगर ऐसे में बार-बार पानी डाल दिया जाए तो पौधे की जड़ें गलने लगती हैं। जिससे पूरा पौधा कमजोर पड़ जाता है या मर भी सकता है। कई लोग सर्दियों में भी पौधों को उसी तरह पानी देते रहते हैं जैसे गर्मी में देते थे, जिससे पौधों की सेहत बिगड़ जाती है।

पौधों को पानी देने की सही मात्रा

सर्दियों में पौधों को बहुत ज़्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। इस मौसम में मिट्टी धीरे-धीरे सूखती है, इसलिए रोज़ पानी डालना गलत होता है। आमतौर पर हफ्ते में एक बार पानी देना काफी होता है। अगर मौसम ज़्यादा ठंडा है और धूप कम निकल रही है, तो 10 से 12 दिन में एक बार भी पानी देना ठीक रहेगा। पानी डालने से पहले मिट्टी को उंगली से हल्का दबाकर चेक करें।

सही समय पर पानी देना

सर्दियों में पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय दोपहर होता है। सुबह के समय मिट्टी बहुत ठंडी रहती है, और अगर उस समय पानी डाल दिया जाए तो जड़ें ठंड से सख्त हो सकती हैं। दोपहर में तापमान थोड़ा बढ़ जाता है, जिससे पानी मिट्टी में ठीक से समा जाता है और पौधों को फायदा मिलता है।

गमले और ड्रेनेज का ध्यान रखें

अगर आपके गमलों में नीचे छेद नहीं हैं, तो पानी नीचे जमा हो सकता है, जिससे जड़ें गलने लगती हैं। हमेशा ऐसे गमले इस्तेमाल करें जिनमें पानी निकलने के लिए नीचे एक या दो होल बने हों।

धूप और हवा दोनों ज़रूरी हैं

अगर पौधे को धूप नहीं मिलेगी तो उसकी मिट्टी देर से सूखेगी और जड़ें कमजोर होंगी. इसलिए कोशिश करें कि रोज़ कुछ घंटे के लिए पौधों को धूप में रखें. साथ ही, अगर घर में ज़्यादा नमी है, तो पौधों को हवा लगने दें ताकि मिट्टी जल्दी सूख सके और फफूंदी न लगे.

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0