
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच में उद्यान विभाग में संचालित एकीकृत बागवानी मिशन तथा अन्य योजनाओं के तहत इच्छुक बागवानों से आवेदन मांगे गए हैं। किसान अपने आवश्यक प्रपत्रों के साथ विभाग के कार्यालय या जनसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी के अनुसार एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत केला क्षेत्र विस्तार के लिए सामान्य वर्ग के लिए 100 हेक्टेयर और एससीपी के लिए 50 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत इच्छुक बागवान और किसान आवश्यक प्रपत्र पंजीकरण पावती, बिल, बैंक पासबुक, खसरा, खतौनी, आधार कार्ड व फोटो के साथ आवेदन भरकर एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में जमा करें।
बागवानी और मशीनीकरण शामिल
उद्यान अधिकारी ने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त अभिलेख स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सत्यापन करा कर अनुदान भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। एकीकृत बागवानी विकास योजना के तहत फल, शाकभाजी, पुष्प, मसाला क्षेत्र विस्तार, मशरूम उत्पादन, औषधीय पौधरोपण, एकीकृत कीट प्रबंधन, जैविक खेती, फसल तुड़ाई के उपरांत प्रबंधन तथा बागवानी मशीनीकरण सहित कई कार्यक्रम शामिल हैं। किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर के आधार पर उद्यान विभाग के पोर्टल डीबीटी डाट यूपीहर्टीकल्चर डाट काम पर पर स्वयं, जनसेवा केंद्र या कार्यालय के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।