डेढ़ सौ किसानों को दिए गए बीज, मिलेगी बागवानी को बढ़ावा

15 Nov 2025 14:28:40



नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना में जिला उद्यान कार्यालय में बुधवार को एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं राज्य सेक्टर योजना के तहत किसान मेला का आयोजन हुआ। इसमें 150 से अधिक किसानों में संकर शाकभाजी, मसाला एवं पुष्प के निशुल्क बीज का वितरण किया गया। पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने कहा कि किसानों को दी जाने वाली फसलों की बीज को पहले विभाग स्वयं परीक्षण करें। डीडी उद्यान राजेंद्र यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस दौरान योजना प्रभारी विपिन उपाध्याय, प्रदीप कुमार वर्मा, संजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

इस योजना के तहत बागवानी को बढ़वा

एकीकृत बागवानी विकास मिशनके तहत उत्तर प्रदेश में फल, सब्जी, फूल, मसाला और बांस जैसी बागवानी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने, मशीनीकरण और गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं की स्थापना जैसे कार्य हो रहे हैं। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है जो राज्य में बागवानी क्षेत्र के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसके लिए 85% बजट भारत सरकार और 15% राज्य सरकार वहन करती है। इस योजना के तहत राज्य के कई जिलों में बागवानी को बढ़वा दिया जा रहा है।

क्या है एकीकृत बागवानी विकास मिशन योनजा

एकीकृत बागवानी विकास मिशन  एक केंद्र-प्रायोजित योजना है जिसका उद्देश्य फल, सब्जियां, मसाले, फूल, नारियल, काजू आदि जैसी बागवानी फसलों के समग्र विकास के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करना है। यह योजना किसानों को उन्नत तकनीकों को अपनाने, संरक्षित किया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0