क्या दिल्ली एनसीआर में बंद होंगे स्कूल? प्रदूषण का खतरनाक स्तर से लोग परेशान

18 Nov 2025 12:55:01


नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर की हवा बेहद खतरनाक हो चुकी है। कई जगहों पर तो एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 600 से ज्यादा हो दर्ज किया गया है। बच्चे, बूढ़े सभी सांस की दिक्कत, गले में खराश, आंखों में जलन जैसी किसी न किसी परेशानी से जूझ रहे हैं। जानलेवा प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पूरे दिल्ली NCR में ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। तो क्या स्कूल भी बंद कर दिए जाएंगे। इस बारे में आज, 18 नवंबर 2025 को घोषणा हो सकती है। GRAP-4 लागू होने के बाद दिल्ली सरकार क्लास 6 से लेकर 9 और 11th के लिए भी स्कूल बंद करने, या क्लासेस हाईब्रिड मोड पर करने का निर्देश जारी कर सकती है। इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन, गाजियाबाद जिला प्रशासन, गुरुग्राम, फरीदाबाद जिलों में भी प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए जरूरी कदम उठा सकता है।

हाईब्रिड चल रही क्लास

बीते सप्ताह, 12 नवंबर 2025 को जब दिल्ली में AQI 400 पहुंचा था, राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में ग्रैप-3 लागू किया गया था। तब दिल्ली सरकार, शिक्षा निदेशालय ने पांचवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलाकर चलाने का निर्देश जारी किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- स्कूल बंद करें

पिछले साल की ही बात है, जब हालातों की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद करने का आदेश दिया था। 18 नवंबर 2024 को शिक्षण संस्थानों के लिए ये सख्त निर्देश जारी किए गए थे। जिसके बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत सभी आसपास के क्षेत्रों में स्कूल पूरी तरह ऑनलाइन कर दिए गए थे।



Powered By Sangraha 9.0