
नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में आम की बागवानी नहीं करनी चाहिए। सर्दियों में आम के पौधों के खराब होने का खतरा रहता है। लेकिन आप चाहें तो थोड़ी बहुत सावधानी और कुछ उपाय अपनाकर सर्दियों के सीजन में भी आम की बागवानी कर सकते हैं। नर्सरी के विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने की वजह से पौधे को लगाने के बाद विशेष देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए हमें शुरुआत से ही कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
मिट्टी करें तैयार
आम की बागवानी के लिए मिट्टी की तैयारी सबसे महत्वपूर्ण है। भूमि में अच्छी जल निकासी वाला लोमी मृदा होनी चाहिए ताकि ठंड में पानी जमा न हो और जड़ों को नुकसान न पहुंचे। पौधा लगाने से पहले गड्ढे को कम से कम एक महीने तक खुला छोड़ा जाए और उसमें गोबर की सड़ी खाद, नीम खली और हल्का माइक्रोन्यूट्रिएंट मिलाया जाए। इससे मिट्टी की संरचना मजबूत होती है और पौधे को शुरुआती दिनों में पर्याप्त पोषण मिलता है।
ध्यानपूर्वक करें गड्ढा
सर्दियों में पौधारोपण करते समय गड्ढे की गहराई और दिशा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पौधे को हमेशा सुबह के समय लगाना बेहतर होता है ताकि दिन की हल्की धूप उसे अनुकूल माहौल दे सके। पौधा लगाने के बाद तने के चारों ओर हल्की मिट्टी चढ़ाकर उसे सहारा दिया जाए ताकि तेज हवा में पौधा झुके नहीं। उन्होंने कहा कि ठंड में नमी का संतुलन बहुत जरूरी होता है। अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं जबकि कम पानी देने से पौधा सूख सकता है।
पाला से बचाने के लिए करें यह उपाए
सर्दियों में बहुत ज्यादा खाद डालने से बचना चाहिए क्योंकि यह पौधे की जड़ों पर अतिरिक्त दबाव डालता है। खाद सिर्फ हल्की मात्रा में और महीने में एक बार ही दी जानी चाहिए। साथ ही पौधे को सीधे तेज धूप से भी बचाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि सुबह-सुबह पाले से जमी नमी तने पर धूप पड़ते ही पौधे को नुकसान पहुंचा सकती है। इन तरीकों को अपनाकर आप सर्दियों में भी आम की बागवानी कर सकते हैं।