गेंदा फूल की खेती से चमकी दो बहनों की किस्मत, हो रही है बेहतर कमाई

20 Nov 2025 12:30:37


नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के लोहर्सी गांव की दो बहनों ने साबित कर दिया कि अगर मेहनत और लगन हो, तो गांव में रहकर भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। पुष्प विस्तार योजना के तहत इन बहनों ने 30 से 35 डिसमिल जमीन में गेंदा फूल की खेती शुरू की है, जिससे अब वे सालाना एक लाख से अधिक की आमदनी कमा रही हैं। दिनेश्वरी और परी पटेल दोनों बहनें पहले वे पारंपरिक खेती करती थीं, लेकिन कम मुनाफे की वजह से जीवनयापन मुश्किल हो रहा था।

उद्यानिकी विभाग के सहयोग से की फूलों की खेती

दोनों बहने ने उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में गेंदा फूल की खेती शुरू की और आज वही खेती उनके लिए आत्मनिर्भरता की राह बन गई है। परी पटेल के अनुसार गेंदा फूल की मांग पूरे साल रहती है। चाहे मंदिरों में उपयोग हो, शादी-ब्याह या त्योहारों में इस वजह से इससे अच्छा लाभ मिल जाता है। उन्होंने जिले की अन्य महिलाओं से भी अपील की कि वे पुष्प विस्तार योजना का लाभ लें और इस तरह की खेती अपनाकर अपनी आय बढ़ाएं।

बहुत आसान है इनकी देखभाल

गेंदा फूल की कृषि कर रहे दिनेश्वरी पटेल ने बताया, हम लोग गेंदा फूल की खेती करते हैं। इसमें अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। गेंदा फूल की खाती में खास बात ये कि इसमें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। हम घर का काम करने के साथ यहां खेत में गेंदा फूल की देखरेख कर लेते हैं। साथ ही आज के समय में गेंदा फूल की मांग पूरे साल है।

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0