शिमला के उद्यान विभाग के नर्सरी में 180 रुपये में मिलेगा सेब का रूट स्टॉक पर तैयार पौधा

22 Nov 2025 12:42:42


नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उद्यान विभाग ने पौधे की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। दिसंबर में पहले आओं पहले पाओ के आधार पर बागवानों को सेब के पौधे बांटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दौरान विभाग की ओर से बागवानों को रूट स्टॉक पर तैयार हुआ सेब का पौधा 180 रुपये में दिया जाएगा। वहीं सेब के अन्य पौधे, नाशपाती और स्टोन फ्रूट के रूट स्टॉक 75 रुपये में मिलेंगे। इसके अलावा रूट स्टॉक पर तैयार चेरी का पौधा 150, नाशपाती 120, प्लम 100 और बादाम का 150 रुपये में पौधा मिलेगा। इस बार उद्यान विभाग ने बिग बक्स, बक आई गाला, नेरिसिमो गाला, टी-रेक्स गाला, जेड-1 सेब के पौधे बागवानों को उपलब्ध करवाएगा। वहीं रूट स्टॉक में बड 9 और बड 118 शामिल हैं। यह रूट स्टॉक ठंडे क्षेत्रों के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। यह सेब के पौधे बीते साल यूएसए और ईटली से लाए गए थे। वहीं रूट स्टॉक रूस से लाए थे। एक साल तक इन्हें विभाग ने अपनी पौध शालाओं में क्वारंटीन करके रखा था। इस वर्ष इन्हें बागवानों को सस्ती दरों पर बांटा जाएगा।

उद्यान विभाग के पास उच्च गुणवत्ता वाले पौधे

शिमला के उद्यान विभाग की उपनिदेशक डॉ. सुदर्शना नेगी ने बताया कि विभाग के पास इस वर्ष बागवानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली फल पौध सामग्री उपलब्ध है। इसलिए आवश्यक है कि पौधे की मांग से संबंधित जानकारी पंचायत स्तर पर समय से पहुंचाई जाए। वहीं डॉ. नेगी ने बागवानों से अपील की कि वह केवल पंजीकृत नर्सरियों से ही पौधे खरीदें और खरीदते समय बिल अवश्य प्राप्त करें।

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0