हिमाचल में पहली बार लगेगा इटली और अमरीका के सेब

22 Nov 2025 14:35:35



नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के बागबानों को बेहतरीन किस्म के सेब के पौधे उपलब्ध करवाने के लिए बागबान विदेशी किस्म के सेब के पौधों को लाया है। पहली बार हिमाचल के बागवान उद्यान विभाग की मदद से इटली और यूएसए से सेब के पौधों की खेप लाए हैं।इन पौधों को लगाने से लेकर इनकी ग्रोथ की सारी जानकारी और उद्यान विभाग के विशेषज्ञ बागवानों को देने वाले हैं। इसको लेकर बागबानों की बकायदा रेजिस्ट्रशन भी होगी।उद्यान विभाग हाल ही में इटली और यूएसए की सबसे बेहतरीनकिस्म के सेब के पौधे लाया हैं। इसमें गाला, गेनसमित व फियूजी जैसी किस्म के पौधे हैं।

उद्यान विभाग बागवानों को करेगा मदद    

उद्यान विभाग बागबानों की पूरी मदद करने जा रहा है। इसके लिए एक क्यूआर कोड भी उद्यान विभाग ने लॉन्च किया है।इस क्यूआर कोड को स्कैन कर बागबान इन पौधों को लगाने और इनकी देखरेख के साथ अच्छी फसल लगाने की पूरी जानकारी दी ले सकते हैं।उद्यान विभाग से जो भी यह पौधे ले जाएंगे उनकी रेजिस्ट्रेशन के साथ भूमि की भी जांच की जाएगी।

बागवान से लिया जाएगा फीडबैक

इसकी पूरी फीडबैक भी बागबान देगा। पौधों को सात हजार से नौ हजार की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगाया जा सकता है। इसमें बागबान विश्व बैंक पोषित परियोजना के तहत लाभ देगा। हालांकि एमआईडीएच के तहत बागबानों को सबसिडी भी दी जा रही है।

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0