बागवानों को दी गई बागवानी का प्रशिक्षण

22 Nov 2025 10:59:58


नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिलें के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सिद्धपुर में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित सामान्य बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह में संयुक्त निदेशक बागवानी विद्या प्रकाश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित किया और बागवानी क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 33 बागवान शामिल हुए, जिनमें 20 हमीरपुर और 13 मंडी जिले से थे।

कई फलों की बागवानी की दी गई प्रशिक्षण

प्रशिक्षण का उदेश्य को आधुनिक बागवानी तकनीकों, उन्नत खेती, प्रसंस्करण और जलवायु अनुकूल खेती की नवीनतम विधियों से अवगत करवाना था। प्रशिक्षण के दौरान अनार, सिट्रस फल, ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो, ब्लूबेरी और मैकाडामिया नट जैसी वाणिज्यिक फसलों की उन्नत खेती पद्धतियों की जानकारी प्रदान की गई।

हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा बागवानी क्षेत्र

हिमाचल प्रदेश में बागवानी का विकास मुख्य रूप से सेब उत्पादन पर केंद्रित है, लेकिन अब राज्य अन्य फलों, सब्जियों, मशरूम और फूलों की खेती में भी विविधता ला रहा है। सरकार एशियाई विकास बैंक और विश्व बैंक जैसी संस्थाओं से वित्तीय सहायता प्राप्त कर रही है, ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा दिया जा सके। इस विकास में सिंचाई सुविधाओं में सुधार, संरक्षित खेती को बढ़ावा देना, प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना और आधुनिक कृषि पद्धतियों का उपयोग शामिल है।

 


Powered By Sangraha 9.0