
नई दिल्ली। पेड़ों से फलों को तोड़कर खाने या मामूली चोरी के मामले तो आपने सुने होंगे. लेकिन, महाराष्ट्र के पुणे में बाग से पेड़ों में लगे लोकप्रिय किस्म के 8 टन टन भगवा अनार चोरी हो गए हैं। अलग-अलग घटनाओं में पेड़ों से फलों के चोरी होने से किसान सदमे में हैं, जबकि पुलिस प्रशासन के होश उड़े हुए हैं, क्योंकि इलाके में यह अनार चोरी की पहली घटना नहीं है। पुलिस ने कहा कि इसमें बड़े गैंग का हाथ है। बता दें कि भगवा अनार प्रीमियम किस्म होता और इसे महंगे दामों में विदेशों में बिक्री किया जाता है।कहा जा रहा है कि इस ऊंची बाजार कीमत की वजह से इसे चुराया गया है।
शिंदोड़ी गांव के बाग से 4.5 टन कीमती अनार चोरी
महाराष्ट्र में अनार चोरी होने का अजीब मामला किसानों को हैरान कर रहा है। पुणे के शिरुर तालुका के शिंदोडी गांव में तीन तरफ से चिंचोली डैम के पानी से घिरा होने के बावजूद बाग से अनार चोरी की घटना ने बाग मालिक 50 वर्षीय शाहजी वालुंज को सकते में डाल दिया है। बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार तीन एकड़ के बगीचे से 4.5 टन बढ़िया क्वालिटी के भगवा अनार की चोरी ने किसान वालुंज और उनके गांव वालों को हैरान करके रख दिया है।
क्यों चोरी किया जा रहा भगवा अनार
अनार चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले जुलाई और अगस्त में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के संगोला से लेकर अहिल्यानगर के श्रीरामपुर और नासिक के देओला तक इन बड़े साइज़ के महंगे अनारों की बड़ी मात्रा में एक साथ चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस और किसानों का कहना है कि इन चोरियों का साफ कारण इस फल की बढ़ती कीमतें हैं।