
नई दिल्ली। दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग की परत छाई हुई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक इलाके के आसपास एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आसपास, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। जहरीली हवाओं के कारण लोगों की आंखों में जलन और गले में इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
गंभीर प्रदूषण से जूझ रहे हैं लोग
पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने प्रदूषण पर चिंता जताते हुए लिखा कि प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय हस्तक्षेप करें और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों को एक साथ लाएं, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जो कुछ भी कर सकते हैं, करें और उन्हें जवाबदेह बनाएं। हम बहुत अस्वस्थ जीवन जी रहे हैं महोदय।
दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन
रविवार शाम इंडिया गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली की जहरीली हवा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने उन पर पेपर स्प्रे से हमला किया। पुलिस के मुताबिक स्प्रे से तीन से चार पुलिसवाले घायल हो गए और उनका राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस दौरान 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।