
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने उपमंडल बद्दी के बेल्ली-खोल क्लस्टर में हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के अंतर्गत विकसित उच्च घनत्व अमरूद बगीचे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय किसानों और बागवानों को संबोधित करते हुए बागवानी क्षेत्र के महत्व और सरकार की योजनाओं के लाभों पर प्रकाश डाला। जगत सिंह नेगी ने बताया कि सोलन जिले के नालागढ़ विकास खंड और कुनिहार क्षेत्र को शिवा परियोजना में शामिल किया गया है। जिले में कुल 13 क्लस्टर बनाए गए हैं, जिनमें 170 हेक्टेयर भूमि शामिल है और 541 किसान इससे लाभान्वित होंगे। बद्दी उपमंडल के बेल्ली-खोल क्लस्टर में लगभग 10 हेक्टेयर भूमि पर उत्तम किस्म के अमरूद के पौधे लगाए गए हैं।
बागवानी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़
राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने उपमंडल बद्दी के बेल्ली-खोल क्लस्टर में हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के अंतर्गत विकसित उच्च घनत्व अमरूद बगीचे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय किसानों और बागवानों को संबोधित किया।संबोधित करते हुए बागवानी क्षेत्र के महत्व और सरकार की योजनाओं के लाभों पर प्रकाश डाला।
170 हेक्टेयर में क्लस्टर
बागवानी मंत्री ने जगत सिंह नेगी ने बताया कि सोलन जिले के नालागढ़ विकास खंड और कुनिहार क्षेत्र को शिवा परियोजना में शामिल किया गया है। जिले में कुल 13 क्लस्टर बनाए गए हैं, जिनमें 170 हेक्टेयर भूमि शामिल है और 541 किसान इससे लाभान्वित होंगे। बद्दी उपमंडल के बेल्ली-खोल क्लस्टर में लगभग 10 हेक्टेयर भूमि पर उत्तम किस्म के अमरूद के पौधे लगाए गए हैं।