सर्दी में खिली बागवानी की बहार, फूलों वाले पौधों की बढ़ी मांग

25 Nov 2025 10:04:23


नई दिल्ली। ठंड की दस्तक के साथ ही शहर की नर्सरियों में रंग बिरंगे फूलों वाले पौधे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। घरों, बालकनी और बगीचों को सजाने के लिए फूलों वाले पौधों की खरीदारी बढ़ गई है। नवंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर दिसंबर तक इनकी मांग बनी रहेगी। इन दिनों गेंदा, पिटूनिया, डहेलिया, गुलदाउदी, पॉपी, पैंसी, साल्विया, जापसी गेंदा, टॉप फ्लॉवर, स्वीट पी और कैलेंडुला पौधे आते हैं। सबसे ज्यादा मांग डेट्स, पिटूनिया और गुलदाउदी की रहती है। नर्सरी के जानकारों के अनुसार नर्सरियों में छोटी पौध से लेकर बड़े साइज के तैयार पौधों तक के दाम अलग-अलग हैं। गुलदाउदी घर सजाने के लिए चलन में है। पौधे लगाने से घर में ताजगी, सकारात्मकता और खूबसूरती बढ़ती है। कम तापमान में खिलने वाले फूल रंगों से भरपूर होते हैं जो देखने में बहुत आकर्षक लगते हैं।

ऑनलाइन पौधों की खरीद बढ़ी

बाजारों के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर भी पौधों की खरीदारी बढ़ गई है। लोग घर बैठे ही पौधों के बीज, पौधे, मिट्टी और खाद मंगवा रहे हैं। सर्दियों के लिए पौधों का खास कलेक्शन तैयार किया गया है। ज्यादातर नर्सरियों में छोटे पौधे 20 से 50 रुपये तक मिल रहे हैं, बड़े और तैयार पौधे 80 से 250 रुपये तक में उपलब्ध हैं। इनके साथ ही खाद, वर्मी कंपोस्ट की मांग भी बढ़ रही है।

पौधों की देखभाल कैसे करें?

बागवानी के जानकारों के अनुसार सर्दी में पौधों को सुबह की धूप में रखना चाहिए। दोपहर में धूप तेज होने पर कुछ पौधे मुरझा सकते हैं। पानी बहुत ज्यादा न दें। मिट्टी में नमी बनी रहे बस इतना पानी देना चाहिए।


Powered By Sangraha 9.0