छोटा गार्डन बड़ा बिजनेस, ऐसे करें ड्रैगन फ्रूट की खेती

26 Nov 2025 18:52:21



नई दिल्ली। आज के समय में बागवानी का दायरा केवल खेतों तक ही सीमित नहीं रहा। घर की छत, बालकनी या छोटा-सा आंगन भी आपकी कमाई का जरिया बन सकता है। जहां कुछ किसान अभी भी धान-गेहूं तक ही अपनी खेती को सीमित रखते हैं, वहीं कई लोग बागवानी के जरिए सालभर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं। इन्हीं में एक है ड्रैगन फ्रूट की खेती। खास बात यह कि यह महंगा और पौष्टिक फल अब केवल बड़े खेतों में ही नहीं, बल्कि छोटे गमलों में भी आसानी से उगाया जा सकता है। देवघर के कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि सही तरीके अपनाकर आप भी अपने घर की छत से ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू कर सकते हैं।

क्या कहते है विशेषज्ञ

देवघर के जाने-माने कृषि-बागवानी विशेषज्ञ वकील यादव ने पत्रकारों से कहा कि ड्रैगन फ्रूट की खेती खेतों में ही की जाती है। ड्रैगन फ्रूट एक ऐसा फल है जिसकी बाजार में हमेशा मांग रहती है। इसका स्वाद, रंग और ताजगी इसे खास बनाते हैं। अच्छी बात यह है कि आप इसे घर पर भी आसानी से उगा सकते हैं। एक बार ड्रैगन फ्रूट की खेती कर ली तो यह 20 सालों तक चलता रहता है।

गमले में ड्रैगन फ्रूट की खेती

कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट एक ऐसी खेती है जिसे आप साल में कभी भी लगा सकते हैं। यह थोड़ा लंबी अवधि की खेती है, जो पौधा लगाने के 18 महीने बाद ही फल देना शुरू करता है। अगर आप इसे छत पर या किसी और गमले में लगाना चाहते हैं तो यह असंभव नहीं है। सबसे पहले एक बड़ा गमला लें, क्योंकि ड्रैगन फ्रूट के पौधे को खड़ा करने के लिए एक पिलर की जरूरत होती है

पानी नहीं जमा रहना चाहिए

ड्रैगन फ्रूट लगाने के लिए हल्की, रेतीली और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सबसे बेहतर रहती है। क्योंकि यह कैक्टस परिवार का पौधा है। इसे ज्यादा पानी पसंद नहीं होता। आप साधारण मिट्टी, रेत और खाद को मिलाकर इसका अच्छा मिट्टी मिश्रण तैयार कर सकते हैं। ड्रैगन फ्रूट का पौधा बेल की तरह बढ़ता है।

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0