नए बाग लगाने पर मिलेगा 1.40 लाख का अनुदान, मांगे गए आवेदन

26 Nov 2025 10:15:45


नई दिल्ली। हरियाणा सरकार किसानों को बागवानी, फलों, सब्जियों फूलों और मसालों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सरकार की ओर से बागवानी फसलों की खेती के लिए अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा के अनुसार बागवानी खेती में फलों के नए बाग लगाना, सब्जियों की खेती एकीकृत मॉडल के साथ करना, फलों की खेती, मसालों की खेती व खुशबूदार पौधों की खेती शामिल हैं।

अनुदान अधिकतम पांच एकड़ तक

नए गाग लगाने पर बागवानों को 24500 रुपये से 1.40 लाख तक प्रति एकड़, सब्जियों की खेती पर एकीकृत मॉडल के तहत 15 हजार रुपये प्रति एकड़, अनुसूचित वर्ग के लिए 25,500 रुपये प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा। वहीं मसालों की खेती पर 15 हजार रुपये से 30 हजार रुपये प्रति एकड़, फूलों की खेती पर आठ हजार रुपये से 40 हजार रुपये प्रति एकड़ व खुशबूदार पौधों की खेती पर आठ हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। अनुदान का भुगतान सीधे किसान के खाते में आएगा।अनुदान सहायता सीमा अधिकतम पांच एकड़ तक ही दी जाएगी।

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, हॉर्टनेट पोर्टल पर पंजीकरण

डीसी ने बताया कि बागवानी विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने, आवेदन प्रक्रिया व अनुदान क्षेत्र सीमा के लिए किसान मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, हॉर्टनेट पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, लाभ प्राप्त करने वाले किसान के पास अपना आवेदन और व्यक्तिगत विवरण, परिवार पहचान पत्र, आवेदक के बैंक खाते का पूर्ण विवरण व आवश्यकतानुसार अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0