दिल्ली-NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण का कहर, लोग हुए परेशान

03 Nov 2025 15:29:17



नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई इलाके में AQI 350 से ऊपर पहुंच गया है। कई इलाकों में AQI 350 से ऊपर दर्ज किया गया है।जिससे हवा दम घोंट रही है। स्मॉग के कारण विजिबिलिटी घटी और लोगों में सांस, आंखों की जलन जैसी दिक्कतें बढ़ीं रही है।सरकार ने सावधानी बरतने की अपील की है। आपको बता दें कि हर साल सर्दियों की शुरुआत में जैसे ही तापमान गिरता है, प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है, इस बार भी हालात इसी तरह बना हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 39 वायु निगरानी स्टेशनों में से केवल 7 ही ऐसे हैं जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरे के निशानसे नीचे है। बाकी सभी इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराबश्रेणी में दर्ज की गई है।

इन इलाकों में हालात गंभीर

राजधानी के प्रमुख इलाकों में हवा का स्तर बेहद चिंताजनक बना हुआ है। आर.के.पुरम (335), रोहिणी (352), सोनिया विहार (350), वजीरपुर (377) और विवेक विहार (373) जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणीमें आता है। वहीं सिरिफोर्ट (338), शादिपुर (330) और पूसा (333) में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराबपाई गई है। ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि प्रदूषण ने फिर से दिल्ली की हवा को जहरीला बना दिया है।

एनसीआर के हालत चिंताजनक

दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों में भी स्थिति चिंताजनक है। नोएडा के सेक्टर-62 में AQI 304, सेक्टर-116 में 306 और सेक्टर-125 में 299 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराबश्रेणी में आते हैं। गाजियाबाद की स्थिति और भी खराब हैलोनी में AQI 344 और वसुंधरा में 358 रहा,जो गंभीर श्रेणीमें गिना जाता है। तो इसके अलावा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी हवा की गुणवत्ता सामान्य सीमा से काफी नीचे चली गई है।

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0