छत पर लगाए बागवानी, पटना के शहरी इलाकों में 75% सब्सिडी

30 Nov 2025 19:26:59

नई दिल्ली। पटना सहित आसपास के शहरी इलाकों में गमले व फार्मिंग बेड योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2.63 करोड़ रुपये की स्वीकृति के बाद यह योजना पटना सदर, फुलवारीशरीफ, दानापुर, खगौल और बिहटा के निवासियों के लिए शुरू की गई है। उद्देश्य है छतों पर जैविक खेती को बढ़ावा देना, प्रदूषण कम करना है।

छतों पर हरियाली का विस्तार, मिलेगी भारी सब्सिडी

योजना के तहत गमला यूनिट की लागत 10 हजार रुपये है, जिसमें 75 फीसदी यानी 7500 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह फार्मिंग बेड की 60 हजार की यूनिट पर 45 हजार रुपये की सब्सिडी तय की गई है। इस वर्ष योजना में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी भी की गई है, ताकि ज्यादा लोग लाभ उठा सकें। जिला उद्यान पदाधिकारी तृप्ति गुप्ता के अनुसार छतों पर बागवानी बढ़ाने से ताजी सब्जियों की उपलब्धता के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

लॉटरी से चयन, एक लाभुक को अधिकतम पांच यूनिट

जिले के शहरी क्षेत्रों के निवासी गमला योजना के तहत प्रति यूनिट 30 गमले और पौधे प्राप्त कर सकेंगे। एक आवेदक अधिकतम पांच यूनिट तक ले सकता है। जिले को गमला योजना में 2400 यूनिट और फार्मिंग बेड योजना में 180 यूनिट का लक्ष्य मिला है। लाभुकों का चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा, ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।

 

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0