
नई दिल्ली। आज के बदलते समय में किसानों और बागवानों को लगने लगा है कि धान-गेहूं जैसी परंपरागत फसलों की खेती करने पर ही अच्छी कमाई नहीं हो सकती है। जिसके कारण किसान अब बागवानी फसलों की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। ऐसे भी राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी बागवानी फसलों को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए किसानों को सब्सिडी दी जा रही है। अगर आप किसान हैं और बागवानी फसलों की खेती करना चाहते हैं, तो सीडलेस लेमन यानी बिना बीज वाले नींबू की खेती आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। क्योंकि बिना बीज वाले नींबू की मार्केट में डिमांड बढ़ रही है और इसका रेट भी सामान्य नींबू के मुकाबले ज्यादा होता है।
टिशू कल्चर लैब या नर्सरी से खरीदें पौधे
बिना बीज वाले नींबू की खेती करने से पहले खेत को अच्छी तरह से तैयार करना होता है। इसके बाद पौधों की रोपाई की जाती है। टिशू कल्चर लैब में इसके एक पौधे 60 रुपये में मिलते हैं। अगर कोई किसान एक एकड़ जमीन में इसकी खेती करे, तो वह सालाना करीब 3 लाख रुपये तक कमा सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, सीडलेस लेमन पूरी तरह से कमर्शियल खेती है, जिससे किसान बड़े पैमाने पर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके साथ ही किसान अपने खेत में सागवान के पौधे भी लगा सकते हैं।
एक एकड़ में 3 लाख की कमाई
बिहार और उत्तर प्रदेश की मिट्टी सीडलेस लेमन की खेती के लिए बहुत उपयुक्त है और यहां इसका उत्पादन और गुणवत्ता दोनों ही बेहतरीन मिलते हैं। इसलिए जिले के किसानों के लिए सीडलेस लेमन की खेती करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। अगर आप एक एकड़ में इस नींबू की खेती करते हैं, तो खेत के चारो ओर किनारों पर सागवान का पौधा लगा सकते है। नींबू से हर साल एक एकड़ में 3 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है।