उद्यान विभाग ने तैयार की पौधों की नर्सरी, जनवरी से मार्च तक पौधा होगा वितरीत

05 Nov 2025 15:14:32


नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के बागवानोंको जनवरी से मार्च तक सेब की उन्नत किस्म के पौधे किफायती दाम पर मिलेंगे। उद्यान विभाग बागवानों को स्पर किस्म का प्रति पौधा 140 से लेकर 180 रुपये दाम पर उपलब्ध करवाएगा। उद्यान विभाग ने सेब की नर्सरी तैयार की है और बागवानों से अपील की है कि अप्रमाणित नर्सरियों से पौधे न लें। प्रदेश नर्सरी प्रबंधक सोसायटी के तहत रॉयल डिलीशियस, एडम्स सुपर चिप, जेरोमाइन, रेड विलाक्स, रेडकप बालटॉप, कैमरन सलेक्ट और किंग रॉट उपलब्ध करवाया जाएगा।

जापानी फल और अखरोट के पौधे भी दी जाएगी

इसके अलावा नाशपाती, खुमानी, प्लम, जापानी फल और अखरोट के उत्तम किस्म के पौधे सीडलिंग और कालोनल रूट स्टॉक पर मांग अनुसार उपलब्ध रहेंगे। बागवान अपनी मांग नजदीकी उद्यान प्रसार केंद्र को दे सकते हैं। फल के पौधों की कीमत प्रति पौधा 140 सीडलिंग और रूट स्टॉक 180 रुपये निर्धारित की गई है। बादाम व प्लम का पौधा 80 रुपये और अन्य गुठलीदार पौधों का मूल्य 75 रुपये प्रति पौध निर्धारित किया है। इसके अलावा डार्क बेलन गाला, निरीसीमो गाला, किंग रॉट के पौधे ईटली से आयातित और बजौरा में तैयार किए पौध की मांग भी बागवान कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश बागवानी वाला राज्य

हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर बागवानी  की जाती है और यह राज्य की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रदेश को विविध कृषि-जलवायु परिस्थितियाँ मिली हैं, जो समशीतोष्णसे लेकर उपोष्णकटिबंधीयतक विभिन्न प्रकार के फल उगाने में मदद करती हैं। यहाँ के प्रमुख फलों में सेब,नाशपाती,आड़ू,बेर,खुबानी के साथ-साथ आम,लीची,अमरूद और स्ट्रॉबेरी जैसे फल भी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश भारत में सेब उत्पादन में दूसरे स्थान पर है, और राज्य के कुल फल उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा सेब से आता है।

 

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0