
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कृषि विज्ञान केंद्र में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से उच्च गुणवत्ता वाला नर्सरी बनकर तैयार होगी। यहां कई सारे फलों और सब्जी की हाइब्रिड पौधे तैयार होंगे। साथ ही बागवानी करने वाले बागवान यहां से पौधे खरीद सकते हैं।
बागवानी का दायरा बढ़ेगा
यह नर्सरी एक हेक्टेयर भूमि में तैयार की गई है। यहां किसी भी मौसम में सब्जी के पौध हाइब्रिड तरीके से आसानी से तैयार होंगे। अब किसानों को सब्जी और पपीते के हाइब्रिड पौधे लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे किसानों को अब बागवानी करने में आसानी होगी। सब्जी की खेती कर किसान बेहतर मुनाफा कमा सकेंगे। इसी के साथ ही जिले में सब्जी और पपीते का उत्पादन बढ़ेगा।
उच्च गुणवत्तायुक्त हाइब्रिड पौधे होंगे तैयार
महोबा जिले के जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार के अनुसार उद्यान विभाग की नवनिर्मित हाइटेक नर्सरी में उच्च गुणवत्तायुक्त हाइब्रिड सब्जी लौकी, तरोई, करेला, टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी, पपीता, बैंगन, मिर्च आदि के पौध तैयार होंगे।किसान अपने बीज लाकर रियायती दरों में पौध खरीद सकते हैं। साथ ही नकद मूल्य पर भी पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं। इसको लेकर बुकिंग शुरू कर दी गई है।