
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत मंगलवार को उद्यान विभाग ने किसानों को प्याज, लहसुन और ड्रैगन फ्रूट की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए बीज का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर व सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने किया। इसके बाद बागवानों को ड्रैगन फ्रूट के पौधे दिए गए। सीडीओ ने कहा कि ड्रैगन फ्रूट की फसलें किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक होंगी। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी अवधेश मिश्र, मिशन प्रभारी प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।
कौशांबी में होती ड्रैगन फ्रूट की बागवानी
पिछले महीने जिले के सिराथू तहसील के युवा किसान रवींद्र पांडेय ने ड्रैगन फ्रूट की बागवानी को मुनाफे का सौदा करके दिखाया था। कैक्टस प्रजाति के पौधे ड्रैगन फ्रूट्स की खेती ने किसान की जिंदगी बदल दी है। 62 हजार रुपये की लागत लगा कर युवा किसान मौजूदा समय में 4 लाख रुपये सालाना कमा रहे हैं। गणित विषय से स्नातक रवींद्र ने विदेशी कंपनियों के ऑफर छोड़ कृषि को अपना कैरियर बना कर बेरोजगार युवाओं के लिए मिसाल बन गए है।