
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। हालांकि वायु गुणवत्ता में बुधवार को सुधार तो हुआ लेकिन समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी खराब श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 202 पर है, जो "खराब" श्रेणी में आता है। वायु प्रदूषण को लेकर देश के जाने माने बागवानी विशेषज्ञ वाईपी सिंह ने बताया कि अपने गार्डन में या घर के आसपास पौधे लगाना आवश्यक है। वाईपी सिंह ने यह भी बताया कि दिल्ली की जलवायु के लिए विशेषज्ञ जिन पौधों को सबसे उपयुक्त मानते हैं, उनमेंमनी प्लांट,पीस लिली,स्नेक प्लांट,तुलसी और एरिका पाम प्रमुख हैं।पीस लिली अमोनिया और ट्राइक्लोरोएथिलीन हटाने में मदद करता है और इसे नम मिट्टी और छायादार स्थान पसंद है। स्नेक प्लांट फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसे जहरीले तत्वों को सोखता है और इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार पानी व अप्रत्यक्ष रोशनी की जरूरत होती है।
दिल्ली में लागातार बढ़ रहा है प्रदूषण
प्रदूषण के प्राप्त आंकड़ों से पता चला है कि पंजाब में पराली जलाने के 94, हरियाणा में 13 और उत्तर प्रदेश में 74 मामले सामने आए। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, बुधवार को शाम और रात के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा की गति घटकर 10 किमी प्रति घंटे से नीचे रहने की संभावना है। दिवाली के बाद से राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता खराब और बहुत खराब श्रेणियों के बीच उतार-चढ़ाव करती रही है तथा कई बार "गंभीर" श्रेणी में भी दर्ज की गयी है।
घर में कुछ प्लांट्स लगाएं
बढ़ते वायु प्रदूषण ने हेल्थ को खतरे में डाल दिया है। खराब AQI की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। इस बीच अपने घर के अंदर की हवा को साफ रखना बहुत जरूरी हो जाता है। इस लिए अपने घर में कुछ प्लांट्स लगाएं। सबसे अच्छी बात है कि ये पौधे न केवल आपके घर को खूबसूरती देते हैं, बल्कि ये हवा से हानिकारक तत्वों को हटाकर ऑक्सीजन का लेवल भी बढ़ाते हैं, यहां तक कि कुछ तो 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं।