
नई दिल्ली।हरियाणा के रेवाड़ी में शादी का सीजन शुरू होते ही शहर के फल बाजारों में बढ़ती मांग के चलते दामों में उछाल दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा असर केले के दामों पर पड़ा है जो अब 70 से 80 रुपये प्रति दर्जन तक पहुंच गए हैं। वहीं सेब की कीमतों में भी करीब 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। व्यापारियों के अनुसार इस बार शादी के सीजन में पिछले साल की तुलना में फलों के दाम करीब 10 प्रतिशत तक बढ़े हैं। सेब के भी दाम बढ़ चुके हैं।
पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर दाम
फल मंडी के दुकानदारों का कहना है कि इस बार कारोबार पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है। बढ़ी कीमतों के बावजूद लोगों में खरीदारी को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है।
बावल चौक स्थित दुकानदार राजेश, प्रवीण और रामपाल ने बताया कि थोक बाजार से ही कीमतें बढ़ी हुई आ रही हैं जिससे खुदरा बाजार में आम जनता को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।
मंडियों में फलों के दाम
सेब--80-- 120
संतरा--90-- 110
बब्बूगोशा--80-- 90
केला--60-80 (दर्जन)
अनार--120-130 से 140
पपीता--50--70
अमरूद--60--80
अनानास--120--180
अंगूर--80--100