आम का अजूबा पेड़ जो साल में तीन बार देता है फल

07 Nov 2025 17:12:24



नई दिल्ली। आम के पेड़ में केवल गर्मियों में ही फल आते हैं लेकिन ऐसी बात नहीं है आम की कई ऐसी किस्में विकसित हो गई हैं, जिसकी खेती करने पर आप सर्दी के मौसम में भी आम का लुत्फ उठा सकते हैं खास बात यह है कि इन किस्मों की खेती पर किसानों को कम लागत में ही अच्छी कमाई होगी इसके लिए किसानों को ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है जैसे किसान परंपरागत आम की खेती करते हैं, ठीक उसी तरह इन किस्मों की भी खेती की जाती है फिलहाल, बिहार के बेतिया जिले में सर्दियों में फल देने वाले आम की खेती की जा रही है

साल में तीन बार फल देती है ये किस्म

करीब 20 सालों से खेती-किसानी और रिसर्च करने वाले बेतिया निवासी रविकांत पांडे के अनुसार आम की साधारण प्रजातियां साल में एक बार ही फल देती हैं, लेकिन कुछ खास किस्में साल में तीन बार फल देती हैं। बिहार के कुछ जिलों और राजस्थान में इस तरह की बागवानी होती है। अयोध्या प्रसाद ने अपने बगीचे में जो सदाबहार आम लगाया है, उसे सदाबहार कुसुमकहा जाता है। इस पेड़ पर नवंबर में भी आम का फलन हुआ है।

                                                                                
बागवानी किसानों के लिए बहुत लाभदायक

कृषक अयोध्या प्रसाद के अनुसार, उन्होंने सदाबहार कुसुम आम के पेड़ करीब दो साल पहले लगाए थे और फिलहाल इनमें फलन जारी है। सामान्य आम के पेड़ पर साल में सिर्फ एक बार ही आम आता है, लेकिन इस खास प्रजाति के पेड़ पर ऑफ-सीजन में भी आम लगते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ऑफ-सीजन में आम का बाजार भाव 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकता है।

 

 


Powered By Sangraha 9.0