
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य में स्टोन फ्रूट का कारोबार 500 करोड़ से बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा। शिमला के थानाधार में आयोजित नेशनल स्टोन फ्रूट कॉन्क्लेव के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह बात कही। स्टोन फ्रूट का उत्पादन बढ़ाने के लिए बागवानी विभाग और नौणी विश्वविद्यालय मिलकर काम करेंगे। उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए, इस पर मंथन के लिए जल्द नौणी विवि में दो दिवसीय स्टोन फ्रूट कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में नीति-निर्माताओं, वैज्ञानिकों, फल उत्पादकों और बागवानों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य सेब की फसल के साथ विकल्प के रूप में स्टोन फ्रूट को बढ़ावा देना था।
राष्ट्रीय गुठलीदार फल सम्मेलन आयोजित
शिमला के उपमंडल कुमारसैन के थानाधार में प्रदेश का पहला राष्ट्रीय गुठलीदार फल सम्मेलन आयोजित हुआ। इसका आयोजन गुठलीदार फल उत्पादक संघ, बागवानी विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। सम्मेलन में नीति निर्माताओं, वैज्ञानिकों, फल उत्पादकों और बागवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सेब के साथ अन्य गुठलीदार फलों की वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देकर राज्य की बागवानी अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाया जाए। राज्य सरकार गुठलीदार फलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक नीति समर्थन, प्रशिक्षण, अनुसंधान और विपणन ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।