
नई दिल्ली। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय लिया है। यह फैसला प्रदूषण की समस्या से बचने के लिए उठाया गया है, ताकि सड़कों पर वाहनों का दबाव एक साथ न बढ़े और ट्रैफिक का बोझ समान रूप से विभाजित होकर प्रदूषण के स्तर को कम कर सके। हालांकि, अभी स्कूलों की टाइमिंग चेंज करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
दिल्ली सरकार का कार्यालय सुबह 9.30 बजे
दिल्ली सरकार व एमसीडी कार्यालयों का समय बदल दिया गया है। अब दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 9.30 बजे के बजाए 10 बजे से शुरू होगा व शाम साढ़े छह बजे तक रहेगा। एमसीडी कार्यालय सुबह 9 बजे के बजाए सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा। प्रदूषण नियंत्रण व सड़कों पर कंजेशन कम करने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। यह फैसला 15 नवंबर से लागू होगा।
प्रदूषण को कम करने लिए कदम
मुख्यमंत्री का कहना है कि हमारी सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने पहले से ही सक्रियता दिखाते हुए यह कदम उठाया है। सरकार नहीं चाहती कि समस्या के बाद उसका समाधान तलाश किया जाए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार, उन्होंने हाल ही में पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ एक बैठक में राजधानी के प्रदूषण को लेकर विचार किया था।