गुलाब-गेंदा नहीं, दिसंबर में लगाएं ये रंग-बिरंगे फूल

01 Dec 2025 15:50:41


नई दिल्ली। वैसे तो गुलाब और गेंदा हर बगीचे की शान होते हैं, लेकिन अगर आप सर्दियों में अपने गार्डन को थोड़ा अलग और कलरफुल बनाना चाहते हैं, तो क्यों न इस बार कुछ हटकर नया और खूबसूरत फूल लगाएं।दरअसल, दिसंबर के मौसम में कई वेरायटी के फूल आसानी से बालकनी या लॉन में लगाए जा सकते हैं।ठंड के मौसम में अगर आप अपने बगीचे को रंग-बिरंगा और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो दिसंबर में गेंदा और गुलाब के अलावा भी कई खूबसूरत फूल हैं, जिन्हें आप लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके नाम।

बटरकप

यह गुलाब जैसे दिखने वाले फूल सर्दियों में काफी खूबसूरत दिखता है. इन्हें बटरकपभी कहा जाता है. रैनुनकुलस ठंडे मौसम में बहुत अच्छी तरह खिलते हैं और इन्‍हें अधिक केयर की भी जरूरत नहीं पड़ती।

गजानिया

गजानिया के फूल ब्राइट और रंग-बिरंगे होते हैं। इन पौधों को धूप पसंद है और यह कम पानी में भी अच्छा बढ़ता है। यह फूल लंबे समय तक ताजगी बनाए रखते हैं। बस इस बात का ध्‍यान रखें कि गमले में पानी निकासी की व्‍यवस्‍था अच्‍छी हो।

पिटूनिया

पिटूनिया भी छोटे आकार के पौधे होते हैं, जिनकी हाइट 10 इंच से अधिक नहीं होती ये कई रंगों में मिलने वाले फूल हैं। यह फूल झाड़ीनुमा बढ़ते हैं और बगीचे को भरा-भरा दिखाते हैं।पिटूनिया धूप और हल्की नमी में काफी खूबसूरती से बढ़ते हैं।

डहेलिया

डहेलिया के फूल काफी रॉयल दिखते हैं। इसका फूल आकार में काफी बड़ा और भव्य होता है। फरवरी आते आते ये पूरी तरह खिलते हैं और कई दिनों तक टिकते हैं। यह कई रंगों और आकारों में मिलता है।

पैंसी के फूल

पैंसी के फूल भी आप दिसंबर में लगाएं तो सर्दियों में आपका बगीचा काफी आकर्षक दिखेगा। इसे आप हैंगिंग गमले में भी लगा सकते हैं। इनके फूल को देखकर चेहरे जैसे लगता है। सुंदर डिजाइन और रंग वाला यह फूल आपके बगीचे को अलग रूप देगा।

 


Powered By Sangraha 9.0