प्रदेश के बागवानी मंत्री ने किया तमरोह क्लस्टर का दौरा

10 Dec 2025 08:16:19


 

नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश के राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को शिवा परियोजना के तहत निर्माणाधीन तमरोह क्लस्टर का निरीक्षण किया। इस क्लस्टर में 18 हेक्टेयर भूमि पर 12,500 जापानी फल के पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे यहां के बागवानों को प्रति वर्ष लगभग 2.50 करोड़ रुपये की आमदनी होने का अनुमान है। अब तक 70 बागवान इस क्लस्टर से जुड चुके हैं और आगामी तीन वर्ष में पौधों पर फल आना प्रारंभ हो जाएंगे।

बागवानी अधिकारी भी रहे मौजूद

मंत्री ने लगभग पूरे क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया और अधिकारियों से अब तक हुई प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बागवानों से अपील की कि वे परियोजना में रुचि लेते हुए सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक बागवानी विद्या प्रकाश, उपनिदेशक संजय गुप्ता सहित क्लस्टर के अध्यक्ष रोशन लाल, कर्म सिंह, रूप सिंह, टेक सिंह भी उपस्थित रहे।


Powered By Sangraha 9.0