
नई दिल्ली।जम्मू कश्मीर के किश्तवाड जिले में कृषि-उद्यमिता को मजबूत बनाने की दिशा में उपायुक्त पंकज शर्मा ने रविवार को 25 किसानों के शैक्षणिक दौरे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 15 महिला और 10 पुरुष किसान शामिल हैं। यह छह दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसानों को वाणिज्यिक पुष्पोत्पादन फ्लोरीकल्चर से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, वैज्ञानिक तरीकों और व्यवसायिक संभावनाओं की जानकारी देना है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
किसानों-बागवानों को आधुनिक खेती का तकनीक बताया गया
किसानों-बागवानों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के एक्सपोजर विजिट किसानों बागवानों को आधुनिक खेती के तरीकों से रूबरू कराने में बेहद सहायक होते हैं। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा एचएडीपी के तहत उठाए जा रहे प्रगतिशील कदमों की सराहना करते हुए किसानों से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया
फूलों की खेती से हो रही है फायदा
फूलों की खेती बागवानों को काफी फायदा हो रहा है। सरकार गेंदा फूल के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। बिहार में प्रति हेक्टेयर ₹40,000 तक की सब्सिडी और परिवहन सहायता मिल रही है। क्योंकि इसकी मांग पूरे साल रहती है। मध्य प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्य बड़े उत्पादक हैं, और लीसिएंथस जैसे नए प्रीमियम फूल भी आय के नए अवसर खोल रहे हैं।