इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात

11 Dec 2025 13:55:19

 


 

नई दिल्ली। आज इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने वाईपी सिंह, अध्यक्ष, इंडियन निर्सरीमेन एसोसिएशन की अगुवाई में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान सीड्स बिल 2025 से ऑर्नामेंटल और टिम्बर प्लांट्स नर्सरी  बाहर रखने की पुरजोर मांग रखी गई। हमने साफ़ शब्दों में कहा कि सीड्स बिल 2025 से अगर इन्हें बाहर नहीं रखा जाएगा तो नर्सरी व्यवसाय पर संकट आ जाएगा और बेरोजगारी बढ़ेगी। श्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे द्वारा दिया गया पौधा लगाया। इस मैके पर साथ में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित रहे। इस दौरान इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के महासचिव मुकुल त्यागी, संयुक्त सचिव गालिब खान, ट्रैजरर मुकेश शर्मा और अन्य सदस्य मौजूद रहे।


सजावटी पौधों की नर्सरी को विधेयक से बाहर रखने की मांग

इंडियन नर्सरीमेन एसोशियसन के अध्यक्ष वाई.पी. सिंह ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर नर्सरी से जुडे किसानों का पक्ष रखा है। यदी सजावटी पौधों की नर्सरी को विधेयक से बाहर नहीं किया गया, तो देशभर में छोटी और अनऑर्गनाइज नर्सरियां बंद हो जाएगी। अकेले दिल्ली एनसीआर में 2000 से ज्यादा नर्सरी बंद हो जाएगी।

राज्य मंत्री से कर चुके है मुलाकात

 बता दें कि इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष वाईपी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। एसोसिएशन ने इस दौरान एक विस्तृत ज्ञापन भी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री को सौंपा था, जिसमें सीड्स बिल 2025 से नर्सरी को बाहर रखने की मांग की गई थी। मुलाकात के दौरान इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के सदस्यों ने साफ शब्दों में कहा कि सीड्स बिल 2025 से अगर नर्सरी को बाहर नहीं रखा जाएगा तो देश की कई बड़ी और छोटी नर्सरियां खत्म हो जाएंगी।

 

 

 



Powered By Sangraha 9.0