हमीरपुर जिले में दस हजार फलदार पौधे उद्यान विभाग के नर्सरी में तैयार

13 Dec 2025 13:09:49


नई दिल्ली। उद्यान विभाग हमीरपुर में फलदार पौधों की डिमांड काफी बढ़ गई है। बागवानों द्वारा उद्यान विभाग के पास सेब, आड़ू, नाशपाती, पलम और किबी इत्यादि फलों की डिमांड बढ़ गई है। जिसे पूरा करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। विभाग द्वारा बारिश होते ही बागवानों को फलिय पौधे उद्यान विभाग के विक्रय केंद्रों में उपलब्ध होंगे। वहीं हमीरपुर उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार के अनुसार उद्यान विभाग के पास बागवानों की फलिय पौधों की दस हजार के करीब डिमांड पहुंची है।

जिले के चार नर्सरियों में तैयार हो रहे है पौधे

बागवानों को फलिया पौधे उपलब्ध करवाएं जाएं। इसके लिए विभाग ने पहले ही हमीरपुर जिला की चार नर्सरियों में फलिया पौधों की पनीरी तैयार करवाई है। उन्होंने बताया कि अगर इससे अधिक फलिय पौधों की डिमांड होगी, तो उसे पूरा करने के लिए अन्य जिलों की नर्सरींयों से भी पौधों की सप्लाई उपलब्ध करवाई जाएगी।

आम और मुसम्मी के पौधों कोहरे की बजह से काफी नुकसान

बारिश होते ही बागवानों को फलिय पौधे उद्यान विभाग के विक्रय केंद्रों में उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। वहीं उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार बताते है कि, सर्दी के मौसम में खासकर आम और मुसम्मी के पौधों को कोहरे की बजह से काफी नुकसान पहुंचता है, कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि पौधे पूरी तरह सूख जाते हैं। ऐसे में पौधों को कोहरे से बचाने के लिए बागवान हर एक दो दिन बाद सिंचाई करते रहे। जिससे पौधों में नमी रहेगी और कोहरे की मार से पौधों को बचाया जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0