मोगरे में फूल नहीं आ रहे फूल तो अपनाएं ये दो आसान, 5 दिन में फूलों से भरा जाएगा पौधा

15 Dec 2025 15:39:47

नई दिल्ली। मोगरे का पौधा घर और बगीचे की सुंदरता को और बढ़ा देता है। हर कोई चाहता है कि उसके गार्डन में लगा पौधा पत्तियों से ज्यादा फूलों से लदा रहे। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि पत्तियां तो खूब निकलती हैं, पर फूल कम आते हैं।अगर आपके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। गार्डनिंग एक्सपर्ट के अनुसार केवल दो सरल उपायों से मोगरे का पौधा हरा-भरा और फूलों से भरा जा सकता है। इन उपायों से 5-6 दिनों के भीतर ही फर्क साफ नजर आने लगेगा।

पत्तियों की छंटाई का रखे ध्यान

सबसे पहला उपाय है पत्तियों की छंटाई। पौधे पर आने वाली छोटी, कमजोर और पीली पत्तियां पौधे की एनर्जी ज्यादा खींच लेती हैं। इस कारण फूल कम खिलते हैं. इसलिए इन पत्तियों को समय-समय पर हटाना जरूरी है। इससे पौधे की शक्ति फूलों पर फोकस होगी और कलियों की संख्या बढ़ेगी।

इस बात का रखें ध्यान

दूसरा उपाय खाद से जुड़ा है। इसके लिए सूखे केले के छिलकों का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद माना गया है। केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर सुखा लें या पाउडर बना लें। इसके बाद मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद इन्हें पौधे में डालें। यह प्रक्रिया हर 15-20 दिन में दोहराना लाभकारी रहेगा।

केले के छिलके का करें प्रयोग

केले के छिलके में मौजूद पोटेशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पौधों के लिए बेहद जरूरी हैं। इसके अलावा यह पोटेशियम फूल खिलाने में मदद करता है जबकि फॉस्फोरस पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है। इसके नियमित उपयोग से मोगरे का पौधा तेजी से फूलों से भर जाता है।

जाने गार्डनिंग एक्सपर्ट की सलाह

वहीं गार्डनिंग एक्सपर्ट का कहना है कि इन दोनों उपायों को अपनाने से पत्तियों पर खर्च होने वाली एनर्जी फूलों पर केंद्रित हो जाती है। केले का छिलका और चायपत्ती पौधे को पोषण देते हैं। ऐसे में कुछ ही दिनों में पौधा फूलों से लदा नजर आने लगेगा और आपकी बगिया की खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी।

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0