जाने घर पर नींबू उगाने का आसान तरीका

17 Dec 2025 10:55:50


नई दिल्ली।नींबू के पौधे के लिए 12 से 16 इंच गहरा गमला सबसे बेहतर रहता है। गमले के नीचे पानी निकलने के छेद जरूर होने चाहिए। मिट्टी की बात करें तो साधारण मिट्टी में थोड़ा बदलाव जरूरी होता है। मिट्टी, रेत और सड़ी गोबर की खाद को बराबर मात्रा में मिलाने से ऐसा मिश्रण बनता है, जिसमें पानी नहीं रुकता और जड़ें आसानी से फैलती हैं। यही नींबू की अच्छी ग्रोथ का सबसे बड़ा राज है।

सही गमला और मिट्टी का चुनाव

नींबू के पौधे के लिए 12 से 16 इंच गहरा गमला सबसे बेहतर रहता है। गमले के नीचे पानी निकलने के छेद जरूर होने चाहिए। मिट्टी की बात करें तो साधारण मिट्टी में थोड़ा बदलाव जरूरी होता है। मिट्टी, रेत और सड़ी गोबर की खाद को बराबर मात्रा में मिलाने से ऐसा मिश्रण बनता है, जिसमें पानी नहीं रुकता और जड़ें आसानी से फैलती हैं। यही नींबू की अच्छी ग्रोथ का सबसे बड़ा राज है।

बीज से नींबू का पौधा कैसे तैयार करें

अगर आप बीज से पौधा लगाना चाहते हैं तो पके हुए ताजे नींबू के बीज लें। बीजों को अच्छी तरह धोकर साफ करें और हल्के हाथ से उनका ऊपरी छिलका हटा दें। इससे अंकुर जल्दी निकलता है। गमले में मिट्टी भरकर बीज को लगभग एक इंच गहराई में दबाएं और ऊपर से हल्का पानी दें।

कलम से पौधा लगाया जा सकता है

ज्यादातर माली बीज की बजाय कलम से नींबू लगाने की सलाह देते हैं। इसके लिए किसी स्वस्थ नींबू के पेड़ की 68 इंच लंबी हरी टहनी लें, जिसमें फूल या फल न हों। नीचे से तिरछा कट लगाकर पत्तियां हटा दें और ऊपर सिर्फ 23 पत्तियां छोड़ें। निचले हिस्से पर हल्दी या रूटिंग हार्मोन लगाकर इसे गमले में रोप दें।

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0