
नई दिल्ली। कई लोग अपनी जमीन पर आम, अमरूद, केले आदि का बगान लगाकर साल में एक बार अच्छा-खासा कमाई करते हैं। लेकिन किसी भी फल की खेती में सालाना एक बार ही कमाई होती है, क्योंकि बागान में दूर-दूर पर आम और अमरूद के पेड़ लगाए जाते हैं। इस वजह से बची हुई जमीन किसान रिक्त छोड़ देते हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार कई फसलें ऐसी हैं, जिन्हें बची हुई जमीन में उगाकर एक साल में दोगुना मुनाफा कमाया जा सकता है। आम और अमरूद के बागवानी में किन फसलों का उत्पादन किया जा सकता है।
बागवानी के साथ किसान इंटरक्रॉपिंग तकनीक से करें खेती
देवघर के कृषि विशेषज्ञ वकील यादव के अनुसार आम की बागवानी के साथ किसान इंटरक्रॉपिंग तकनीक से एक साथ बहुस्तरीय खेती कर हर रोज 200 से 500 रुपए की कमाई कर सकते हैं। इसमें आम बागवानी के साथ एक ही खेत में कई फसलों की खेती की जा सकती है। कई अलग-अलग सब्जियां भी उगाई जा सकती हैं। इस तकनीक में आम बागवानी के खेत में बारीक जुताई कर हर सीजन में आलू, हल्दी, पपीता की खेती कर लाखों का अतिरिक्त मुनाफा कमाया जा सकता है। आम बागवानी से फल लेने में लगभग 3 वर्ष का समय लगता है। इस बीच वह उसी बागान में सब्जियों से कमा सकते हैं।