
नई दिल्ली।पंजाबी यूनिवर्सिटी का कैंपस बुधवार को गुलदाउदी के 80 अलग-अलग किस्मों की खुशबू से महक उठा। यहां आयोजित 15वीं गुलदाउदी प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. जगदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर डीन अकादमिक मामले प्रो. जसविंदर सिंह बराड़, रजिस्ट्रार डॉ. दविंदरपाल सिंह सिद्धू और वित्त अधिकारी डॉ. प्रमोद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।हर साल की तरह इस साल भी यूनिवर्सिटी कैंपस रंग-बिरंगे गुलदाउदी फूलों से सजा हुआ था। बागवानी विभाग द्वारा उगाई गई गुलदाउदी की विभिन्न किस्मों ने प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाई।
प्रदर्शनी में गुलदाउदी की करीब 80 किस्में प्रदर्शित
वाइस चांसलर डॉ. जगदीप सिंह ने प्रदर्शनी में सजे हुए फूलों की सराहना करते हुए कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस को सुंदर और मनमोहक बनाने में इन फूलों और पौधों की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी को जश्न के रूप में मनाना चाहिए, क्योंकि इससे न केवल छात्र-छात्राएं और कर्मचारी इन फूलों की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं, बल्कि यह और अधिक पौधे उगाने की प्रेरणा भी देती है। प्रदर्शनी में गुलदाउदी की करीब 80 किस्में प्रदर्शित की गईं, जिन्हें लगभग 1200 गमलों में सजाया गया था। बागवानी विभाग के अधिकारी राजिंदर प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी को विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है।