सुल्तानपुर में फूलों व फलों की खेती बढ़ाने पर जोर

21 Dec 2025 16:22:04


नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में उद्यान विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को केएनआई के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को सब्जियों, फलों व फूलों की खेती बढ़ाने पर जोर दिया गया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों व उद्यान विभाग के अधिकारियों ने इस खेती को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं। एलईडी के माध्यम से वक्ताओं ने अच्छी खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश से विभिन्न सब्जियों, फलों व फूलों का निर्यात यहां के किसानों की ओर से संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, यूरोपियन देश, अमेरिका में किया जा रहा है। मसाला, शहद का भी निर्यात हो रहा है। किसान अखंड प्रताप सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, धर्मवीर मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक एके सिंह, डॉ. जेबी सिंह ने भी किसानों को खेती की जानकारी दी।

जिला उद्यान विभाग दे रही है सहायता

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में फूलों की खेती होती है और इसे बढ़ावा दिया जा रहा है, जहाँ उद्यान विभाग और वन विभाग किसानों को अनुदान और रियायती दरों पर पौधे उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित कर रहे हैं, खासकर गेंदा जैसे फूलों की खेती के लिए, ताकि किसान अच्छी आय कमा सकें। उद्यान विभाग एकीकृत बागवानी मिशन के तहत फूलों की खेती करने वाले किसानों को आर्थिक सहायता दे रहा है, जिससे गेंदा जैसे फूल उगाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकें।


Powered By Sangraha 9.0