क्यों पीले हो जाते है रबर प्लांट के पत्ते,जाने इसके कारण और उपाय

22 Dec 2025 12:40:48

नई दिल्ली।अगर आप अपने घर, बेडरूम या ऑफिस में हरियाली पसंद करते हैं तो रबर प्लांट आपके गार्डन की शोभा बढ़ाने वाला एक खूबसूरत पौधा है। इसके मोटे, चमकदार और गहरे हरे पत्ते किसी भी जगह को ताजगी से भर देते हैं। लेकिन कई बार लोग यह देखकर परेशान हो जाते हैं कि, रबर प्लांट के पत्ते पीले होने के कारण क्या हैं, और इन्हें फिर से हरा-भरा कैसे बनाया जाए। असल में, रबर प्लांट की सुंदरता उसकी सही देखभाल पर निर्भर करती है। अगर पानी, धूप या तापमान में थोड़ा भी असंतुलन हो जाए तो इसका असर पत्तियों पर तुरंत दिखाई देता है। इसलिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि रबर प्लांट की देखभाल कैसे करें।

बहुत कम या ज्यादा पानी देना

अगर रबर प्लांट को बहुत अधिक पानी दिया जाए, तो उसकी जड़ें सड़ने लगती हैं, जिससे पत्ते पीले हो जाते हैं। वहीं, बहुत कम पानी देने से पौधे को नमी नहीं मिलती और पत्ते सूखकर पीले पड़ने लगते है। पौधे को तभी पानी दें, जब मिट्टी की 1 इंच गहराई तक की परत सूखी महसूस हो। गमले या ग्रो बैग में अतिरिक्त जल निकासी के लिए ड्रेनेज होल जरूर होने चाहिए, ताकि पौधे में जलभराव न हो। रबर प्लांट के पौधे को सही से पानी देने के लिए स्प्रे पंप या वॉटर कैन का इस्तेमाल करें।

बहुत अधिक धूप के कारण

रबर प्लांट सीधी तेज धूप बर्दाश्त नहीं कर पाता, इससे पत्तों पर जलन या भूरे-पीले धब्बे बन जाते हैं। लंबे समय तक धूप में रहने से पौधा कमजोर होकर खराब भी हो सकता है।रबर प्लांट के पौधे को ऐसी जगह रखें जहाँ उसे इनडायरेक्ट  रोशनी मिले। खिड़की के पास हल्की धूप या रोशनी रबर प्लांट के लिए सबसे बेहतर होती है।

पोषक तत्व की कमी

मिट्टी में जब आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, तो पौधे को सही से पोषण नहीं मिल पाता और पत्तियों में क्लोरोफिल की मात्रा घटने लगती है, जिससे वे पीले होने लगते हैं। हर 2025 दिन में पौधे को जैविक खाद (जैसे गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट) या लिक्विड फर्टिलाइजर दें। इससे पौधे को संतुलित पोषण मिलेगा और नई पत्तियाँ हरी निकलेंगी।

कीट के कारण

रबर प्लांट के पत्तों पर एफिड्स, मिलीबग्स या स्पाइडर माइट जैसे कीट लग जाते हैं, जो रस चूसकर पत्तियों को कमजोर कर देते हैं और वे पीली, रंगहीन या सूख जाती हैं।पत्तियों को हल्के गीले कपड़े से साफ करें और नीम तेल या कीटनाशक साबुन का छिड़काव सप्ताह में 12 बार करें। यह कीटों को खत्म करेगा और पौधे को सुरक्षित रखेगा।

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0