बागवानी से बढ़ेगी किसानों की कमाई : डीसी

24 Dec 2025 08:34:43

नई दिल्ली।हरियाणा में झज्जर जिले में प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अनुदान योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत सब्जियों, मशरूम व आधुनिक तकनीक आधारित खेती के लिए किसानों को आकर्षक आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सब्जियों की खेती पर किसानों को 15 से 25,500 रुपये प्रति एकड़ तक का प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, बांस आधारित सब्जी उत्पादन पर 31,250 से 53,125 रुपये, आयरन स्टेकिंग तकनीक पर 70,500 से 1,19,850 रुपये तक की सहायता दी जा रही है।

बागवानी मशीनरी खरीद पर 50 प्रतिशत तक अनुदान

वहीं, प्लास्टिक मल्चिंग के लिए दो रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से अनुदान उपलब्ध है। मशरूम झोपड़ी निर्माण के लिए 22,500 से 25,500 रुपये और मशरूम ट्रे पर 15,000 से 25,500 रुपये प्रति किसान की सहायता प्रदान की जा रही है।इसके अलावा बागवानी मशीनरी व उपकरणों की खरीद पर लागत मूल्य का 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। जिला बागवानी अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर जिले के किसान बेहतर आमदनी प्राप्त कर रहे हैं।

झज्जर जिले में होती है बागवानी                      

 झज्जर जिले में बागवानी होती है, क्योंकि हरियाणा सरकार ने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए बागवानी विभाग बनाया है और यह क्षेत्र कृषि प्रधान है जहाँ फल-सब्ज़ियों की खेती होती है, हालाँकि झज्जर मुख्य रूप से अपने धार्मिक स्थलों और औद्योगिक विकास के लिए जाना जाता है, पर कृषि और बागवानी की भी यहाँ अच्छी संभावनाएं हैं, खासकर जैविक खेती और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0