गमले की पुरानी मिट्टी को बर्बाद मत करिए, 3 स्टेप्स से बनाइए इसे एकदम नया

24 Dec 2025 08:52:56


नई दिल्ली।घर में गार्डनिंग करने वाले ज्यादातर लोग एक गलती जरूर करते है। जैसे ही पौधा सूखता है या गमले में मिट्टी सख्त हो जाती है, वे पूरी मिट्टी फेंक देते हैं।जबकि सच्चाई यह है कि गमले की पुरानी मिट्टी को थोड़ी सही देखभाल और कुछ आसान स्टेप्स से दोबारा बिल्कुल नई जैसी बनाया जा सकता है।इससे न सिर्फ पैसे बचते हैं, बल्कि पौधों को भी बेहतर पोषण मिलता है। पुरानी मिट्टी दरअसल खराब नहीं होती, बल्कि समय के साथ उसमें पोषक तत्व कम हो जाते है।

पैसों की बचत और बेहतर गार्डनिंग             

पुरानी मिट्टी को दोबारा इस्तेमाल करने से गार्डनिंग का खर्च कम होता है और पर्यावरण को भी फायदा मिलता है।सही तरीके से तैयार की गई मिट्टी में पौधे तेजी से बढ़ते हैं और फूल-फल भी अच्छे आते हैं।इसलिए अगली बार गमले की मिट्टी फेंकने से पहले इन तीन आसान स्टेप्स को जरूर आजमाएं।

स्टेप 1: मिट्टी साफ करें

सबसे पहले गमले की पुरानी मिट्टी को धूप में फैला दें। उसमें मौजूद सूखी जड़ें, पुराने पत्ते, कंकड़ और कीड़े-मकोड़े निकाल दें. अगर मिट्टी में फफूंद या बदबू है तो इसे 2–3 दिन तेज धूप में रखने से काफी हद तक समस्या दूर हो जाती है। चाहें तो मिट्टी को हाथ से मसलकर ढेले भी तोड़ लें ताकि वह फिर से भुरभुरी बन सके।

स्टेप 2: पोषक तत्व दोबारा मिलाएं

पुरानी मिट्टी में सबसे बड़ी कमी पोषक तत्वों की होती है। इसके लिए मिट्टी में अच्छी तरह सड़ी हुई खाद मिलाना जरूरी है। आप वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की खाद या घर की बनी किचन कम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ थोड़ी सी नीम खली मिलाने से मिट्टी में कीट लगने की संभावना कम हो जाती है।

स्टेप 3: मिट्टी को दें आराम और नमी

मिट्टी को मिलाने के बाद तुरंत पौधा न लगाएं। इसे हल्का पानी देकर 4–5 दिन के लिए छोड़ दें. इससे खाद अच्छी तरह मिट्टी में घुल जाती है और गुड बैक्‍टीरिया दोबारा एक्टिव हो जाते हैं। इस दौरान मिट्टी को ज्यादा गीला न रखें, बस हल्की नमी बनी रहे। कुछ दिनों बाद यह मिट्टी पौधों के लिए पूरी तरह तैयार हो जाती है।

 


Powered By Sangraha 9.0