सर्दियों में गुलाब की पौधों को ऐसे करे देखभाल

27 Dec 2025 13:30:58


नई दिल्ली।अगर आप अपने गार्डन में गुलाब उगाए है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। गुलाब का फूल जहां खूबसूरत नजर आता है और आपके गार्डन को सुंदर बनाता है। ठंड के मौसम में गुलाब की देखभाल करना काफी अहम है।आज आपको बताएंगे के की आप कैसे गुलाब की पौधों की देखभाल कर सकते है।

ध्यान से दे पानी

गुलाब की पौधों में पानी का विशेष ध्यान रखना जरुरी होता है। नीयमित पानी देना जरुरी है, लेकिन इस बात की ध्यान रखे की आखिर कब नमी दिखाई दे रहा है। अगर जड़ में नमी है तो पानी देने से जड़ों में बीमारी लग जाएगी।

खराब टहनियों को काटकर हटा दें

गुलाब की सुखी टहनियों को काटकर हटा देना चाहिए। क्योंकि टहनियों के कारण फूल में ग्रोथ अच्छी नहीं होती है। साथ ही, फूल हमेशा खिला-खिला रहेगा।

सर्दी का रखे ध्यान

तापमान में उतार चढ़ाव होने से सबसे ज्यादा फर्क गुलाब के पौधे पर पड़ता है। इस लिए सर्दी के दिनों में इसका विशेष ख्याल रखने की जरुरत पड़ती है। पाला गुलाब की पौधे पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है, जो फसल के लिए नुकसानदायक होता है।

रोग और कीट का रखे ध्यान

सर्द के दिनों में गुलाब के पौधों पर पाउडरी मिल्ड्यू और काले धब्बे जैसे रोगों का खतरा बढ़ जाता है। जिसपर जैविक फंगीसाइड या नीम के तेल का छिड़काव करना चाहिए। कीट से बचाने के लिए पौधे की रोज देखरेख करना चाहिए। ध्यान रखे की गुलाब के पौधे को पर्याप्त धूप मिल सके।

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0