दिल्ली-NCR में स्मॉग और कोहरे से गंभीर हुई हवा

29 Dec 2025 18:41:07

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के लोग जहरीली हवा में जीने को मजबूर है। दिल्ली समेत पूरा एनसीआर घने स्मॉग की चादर की चपेट में है। जहां सोमवार सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।  

सड़कों पर रेंग रही है गाड़ियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में रविवार देर रात से ही घने कोहरे की चादर छाई हुई है। कोहरा छाए होने से कई इलाकों में विजिबिलिटी का स्तर 50 मीटर तो कहीं जीरो तक पहुंच गया। इससे सड़कों पर वाहन पार्किंग लाइट जलाकर रेंग-रेंग कर चलते हुए नजर आए।

दिल्ली की एक्यूआई 402 पार

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, सोमवार की सुबह भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 402 रहा। अलग-अलग इलाकों की बात की जाए, तो जहांगीरपुरी की स्थिती सबसे खराब रही जहां का AQI 466 दर्ज किया गया जो बेहद चिंता का विषय है, जबकि ITI शाहदरा की स्थिती भी बेदह खराब रही जहां AQI 438 रहा।

गाजियाबाद की हालत खराब       

वही एनसीआर के प्रमुख शहर गाजियाबाद के लोनी इलाके में प्रदूषण की स्थिती खतरनाक स्तर पर है,जहां एक्यूआई 427 दर्ज किया गया तो वहीं नोएडा की स्थिती भी खरीब रही जहां कई इलाकों में AQI 200 के पार रहा। वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के अनुसार, अभी प्रदूषण की स्थिति में ज्यादा सुधार के आसार भी नहीं हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0