
नई दिल्ली।आज के बदलते समय में लोग शुद्ध फल खाना ज्यादा पसंद करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि बाजार में तो आज कल केमिकल-फ्री फल खाना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप चाहे तो पपीता जैसे फल को भी आसानी से उगा सकते है। सही तरीके से देखभाल की जाए तो पपीता 8 महीने में ही फल देने लगता है।
पपीता उगाने के फायदे
पपीता को स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर माना जाता है। इसमें विटामिन-C, विटामिन-A और फाइबर भरपुर मात्रा में होता है। यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है।और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है। कई सारे बीमारियों से बचाव में भी पपीता फायदेमंद माना ताजा है।
मिट्टी औरगमला का रखें ध्यान
पपीते के लिए हल्की और जल निकासी वाली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी ताजी है। गमले में मिट्टी भरकर करीब 4 इंच गहराई में 2-3 बीज बोएं। इससे अंकुरण अच्छा होता है। पपीते का पौधा धूप पसंद करता है। इसलिए गमले को ऐसी स्थान पर रखे जहां रोजाना कम से कम 5-6 घंटे तेज धूप मिल सके।
कैसे करें देखभाल
बागवानी विशेषज्ञों के अनुसार बीज अंकुरित होने के बाद जब पौधा 5-से 6 इंच का हो जाए तो उसे बड़े गमले या जमीन में शिफ्ट कर देना चाहिए, ताकि जड़ें अच्छे से फैल सकें। समय के अनुसार पौधे में हल्की खाद देना जरुरी है। सही धूप, पानी और थोड़ी-सी देखरेख से इसमें रोग लगने की संभावना कम रहती है।