जिसकुन में बागवानी तकनीक विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

29 Dec 2025 16:00:05

नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रोहड़ू क्षेत्र के डोकरा-क्वार उपमंडल की जिसकुन पंचायत में उद्याण विभाग ने ग्रामीणों को नवीनतम बागवानी की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उद्यान विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण बागवानों को अखरोट के पौधे भी वितरित किए। उद्यान विभाग के उपनिदेशक ने उपमंडल दंडाधिकारी डोडरा-क्वार को पत्र लिखकर प्रत्येक पंचायत में अखरोट पौधे वितरण की

अखरोट के पौधे वितरित

बता दें कि इसके अंतर्गत पांच लाख की स्वीकृति उपलब्ध होने पर जिसकुन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिला बागवान मौजूद रहे। वहीं इसके साथ ही स्थानीय प्रतिनिधी भी शामिल हुए। शिविर में एसडीएम कीर्ति चंदेल उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत के माध्यम से अखरोट की उन्नत किस्मों के पौधे वितरित किए गए।

एसडीएम ने की बागवानी विभाग की सराहना

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम कीर्ति चंदेल ने बागवानी विभाग द्वारा की गई काम की सराहना भी किया। इन्होंने इस अवसर पर कहा कि विभाग ने उत्तम गुणवत्ता के पौधे उपलब्ध करवाकर क्षेत्र में आय-वृद्धि एवं फसल विविधीकरण की दिशा में ठोस पहल की है। वहीं इस दौरान बागवानी विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस वर्ष मनरेगा के अंतर्गत 1,938 अखरोट पौधे वितरित किए गए हैं। साथ ही बागवानों की मांग पर (जापानी फल के पौधे भी उपलब्ध करवाए गए।


Powered By Sangraha 9.0