सर्दियों के मौसम में अपने गार्डन में उगा सकते है ये पांच फलदार पौधे

29 Dec 2025 13:29:11


नई दिल्ली।ठंड के मौसम में पौधे उगाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि मिट्टी ठंडी रहती है। धुप भी कम मिलती है जिसके कारण पौधे आराम से नहीं उग सकते है। लेकिन कुछ सावधानी पूर्वक आप अपने गार्डन में भी में फलदार पौधे आराम से उगा सकते है। आज आपको 5 फलदार पौधे के बारे में बताने वाले है जो बहुत आशानी से भी उगाया जा सकता है। जिसे आप घर के अंदर खिड़की बालकनी या कमरे में आराम से रख सकते हैं।

नींबू

नींबू के पौधे ठंड के दिनों में भी आसानी से बढ़ सकता है। इसकी खुशबूदार पत्तियां घर को ताजगी देती हैं। यह कम धूप में भी चल जाता है और सही देखभाल से साल भर फल देता है।

अंजीर

अंजीर के पत्तियां ठंड में हरी रहती हैं, अगर इसे खिड़की के पास हल्की रोशनी मिलती रहे तो यह फूल और फल दोनों देता रहता है।

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी का पौधा छोटा होता है और घर के अंदर गमले में बहुत जल्दी बढ़ता है इसकी लाल मीठी स्ट्रॉबेरी देखने में भी सुंदर लगती है और इसे ज्यादा पानी या तेज धूप की जरूरत नहीं होती है।

अनानास

अनानास की लंबी पत्तियां घर को सुंदर लुक देती हैं इसे हल्की धूप या खिड़की की रोशनी मिल जाए तो यह सर्दियों में भी बढ़ता रहता है।

संतरा

मीठा संतरा देने वाला पौधा घर के अंदर बहुत सुंदर लगता है, इसका पौधा कम देखभाल में भी बढ़ जाता है और ठंड में भी हरी पत्तियां बनाए रखता है।

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0