
नई दिल्ली।बिहार के भोजपुर जिले के बागवानी करने वाले बागवानों के लिए एक अच्छी खबर आई है। जिलें में बागवानी को कीटों और रोगों से बचाने के लिए सरकार द्वारा बगीचों में समेकित कीट प्रबंधन योजनाचलाई जा रही है। इस योजना के तहत कीटनाशक की छिड़काव करने पर अनुदान दिया जा रहा है। पौधा संरंक्षण की सहायत निदेशक सीमा कुमारी ने बताया कि बागवानों को दवा और मशीन की व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा।
आम और अमरूद पर 75% अनुदान
आम और अमरूद पर 75 प्रतिशत की छिड़काव की अनुदान सरकार की ओर से दी जाएगी। आपको बता दें कि आम के पेड़ का छिड़काव की कुल लागत 76 रुपये प्रति वृक्ष है। जिसमें 75 प्रतिशत यानी 57 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। बागवान को 19 रुपये प्रति वृक्ष खर्च करने होंगे। दूसरे बार आम की पेड़ का छिडकाव में प्रति वृक्ष 96 रुपये है, जिस पर 72 रुपये का अनुदान मिलेगा। बागवान को केवल 24 रुपये देने होंगे। इस तरह से आम की बागवानी करने वाले किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी।
केला और पपीता पर 50% अनुदान
केला और पपीता की बागवानी करने के लिए प्रति एकड़ 4,300 रुपये छिड़काव के लिए अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें 50 प्रतिशत यानी 2,150 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। वहीं बात करें दूसरे छिड़काव की तो दूसरे छिड़काव पर 4,000 रुपये की लागत पर 2,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।