सिरसा में जिलास्तरीय बागवानी मेला का आयोजन

03 Dec 2025 10:03:03


नई दिल्ली। हरियाणा के सिरसा जिले में बागवानी विभाग द्वारा तीन साल बाद कार्यालय परिसर में मंगलवार को बागवानी मेला आयोजित किया गया। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया गया। इस मेले का उद्घाटन मंगलवार को जिला बागवानी अधिकारी, डॉ. दीन मोहम्मद की अगुवाई में किया गया। मेले में मांगेआना इंडो-इजरायल सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर, डॉ. सतबीर सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी, जगदीश चंद्र सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञों ने भाग लिया।

बागवानी तकनीक की दी गई जानकारी

इस आयोजन में 10 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जहां किसानों को विशेष रूप से आखों की जांच,आधुनिक बागवानी तकनीक  ड्रिप प्रणाली, और कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने किसानों के सवालों के उत्तर दिए और उन्हें बताया कि वे किस प्रकार विभिन्न विभागों की योजनाओं का संयोजन कर अपने व्यवसाय को और लाभकारी बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर बागवानी के लिए बनाए गए वाटर टैंक में मत्स्य पालन भी किया जा सकता है।

किन्नू और मालटा की सफलता की कहानी

सिरसा जिले के गांव खारीसुरैरा के मनोज कुमार ने 15 साल पहले किन्नू की खेती शुरू की थी। राजस्थान से सटे इलाकों में पानी की कमी के कारण पारंपरिक खेती में लाभ नहीं हो रहा था, इसलिए उन्होंने ड्रिप प्रणाली अपनाई। अब वे किन्नू, मालटा और पपीता की बागवानी कर रहे हैं और किसानों को एफपीओ के माध्यम से जोड़कर 180 किसानों को लाभ पहुंचा रहे हैं।

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0