फल-सब्जी किसानों के लिए बड़ा तोहफ़ा, प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर 80% तक सब्सिडी

03 Dec 2025 13:04:30


नई दिल्ली। कृषि प्रधान राज्य बिहार में बागवानी और सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नई सरकार ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य के फल और सब्जी उत्पादक किसानों के लिए कृषि विभाग ने प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी देने की योजना लागू की है। यह सुविधा चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत विशेष हस्तक्षेप योजना में शामिल है।

38 जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ बिहार के सभी 38 जिलों के किसानों को मिलेगा जो फल और सब्जी की खेती करते हैं. फ्रूट ट्रैप बैग का लाभ केवल केला उत्पादक किसानों को मिलेगा। प्लास्टिक क्रेट और लेनो बैग पर सभी फल-सब्जी उत्पादक किसान सब्सिडी ले सकेंगे। हालांकि, पिछले तीन वर्षों में योजना का लाभ ले चुके किसानों को इस बार इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।

इतनी मिलेगी सब्सिडी

प्लास्टिक क्रेट: 400 रुपये प्रति यूनिट

लेनो बैग: 20 रुपये प्रति यूनिट

फ्रूट ट्रैप बैग: 30 रुपये प्रति यूनिट

सब्सिडी दरें

प्लास्टिक क्रेट: 80%

लेनो बैग: 80%

फ्रूट ट्रैप बैग: 50%

यह अनुदान पिछले साल की स्वीकृत इकाई लागत या वर्तमान वर्ष की ई-निविदा दरदोनों में से जो कम होगीउस पर आधारित होगा।


कितनी संख्या में मिलेंगे क्रेट्स और बैग


प्लास्टिक क्रेट: न्यूनतम 10, अधिकतम 50

लेनो बैग: न्यूनतम 100, अधिकतम 1000

फ्रूट ट्रैप बैग: न्यूनतम 300, अधिकतम 10,000


कौन ले सकेगा लाभ?, आवश्यक दस्तावेज


आवेदन करते समय किसानों को निम्नलिखित दस्तावेज

बिहार का स्थाई निवास प्रमाण

भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र

पिछले 2 वर्षों की भू-राजस्व रसीद

ऑनलाइन अपडेट रसीद

वंशावली या एकरारनामा

पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे करें आवेदन?

 

 


Powered By Sangraha 9.0