जनवरी के अंतिम सप्ताह में डाले यह खाद, फल से लद जाएगा आम का पेड़

30 Dec 2025 18:06:39

नई दिल्ली।आम के पौधे में फूल आने का समय शुरु होने ही वाला है। जनवरी के लास्ट समय में आम में मंजर आने लगता है। लेकिन आपको बता दें कि कुछ आम के पेड़ पर हर साल फूल नहीं आते है। आपको बता दें कि अगर आप भी अपने आम के पौधे से बंपर पैदावार करना चाहते है तो आप इस उपाय को कर सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसे खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप पेड़ की मिट्टी में मिलाने के बाद अच्छी पैदावार पा सकते हैं।

फायदेमंद है ये खाद

आम के पेड़ से अगर आप बंपर पैदावार चाहते है तो आप गोबर की खाद बेहतर हो सकती है। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और बोरॉन जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। बता दें कि आम के पेड़ को नाइट्रोजन और फास्फोरस की अधिक जरूरत होती है क्योंकि ये तत्व पौधे पर फल लगने में मदद करते हैं। अगर फास्फोरस की कमी है, तो पेड़ की ग्रोथ कम होगी और फल भी कम आएंगे। इसके साथ ही आम के पोटास का भी उपयोग किया जा सकता है।

सरसों की खली का करें उपयोग

आम के पौधे में बेहतर फूल आने के लिए आप सरसों की खली का इस्तेमाल कर सकते है। एक बाल्टी में पानी लें और उसमें सरसों की खली डालकर उसे 24 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इस घोल को अच्छे से मिक्स कर छानकर पेड़ में डालें। सरसों की खली में मौजूद नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, और सल्फर जैसे पोषक तत्व आम की बेहतर पैदावार में मदद करते है।

राख से भी मिलता है पोषक तत्व

आम के पेड़ में खाद के रुप में राख का इस्तेमाल कर सकते हैं। लकड़ी की राख का उपयोग करते समय बहुत सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि अधिक मात्रा में इसे डालने से मिट्टी में क्षारीयता बढ़ सकती है। आमतौर पर, 1 से 2 किलो राख प्रति पेड़ की जड़ों के पास डालना पर्याप्त होता है।

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0