प्रदूषण और कोहरे से दिल्लीवासी परेशान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

30 Dec 2025 15:59:06


नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर की हवा लागातार खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। पूरे शहर पर सुबह से ही धुंध की मोटी चादर छाई रही और एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली का औसत AQI 388 दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि मंगलवार और 31 दिसंबर तक मध्यम से घना कोहरा बना रहेगा। वहीं, नववर्ष के दिन हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदूषण में कुछ राहत मिल सकती है।

कोहरा और प्रदूषण से दिल्लीवासी परेशान

दिल्ली एनसीआर के लोगों को ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी मार झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं की कमी और नमी की अधिकता के चलते दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है।

कांग्रेस ने प्रदूषण को लेकर सरकार को घेरा

दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संवाद का रास्ता अपनाया है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकारों पर प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे से भागने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने विशेषज्ञों और समाज के जागरूक वर्गों के साथ लोक संसद का आयोजन कर ठोस समाधान तलाशने की पहल की है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने संसद में विपक्ष को प्रदूषण पर विस्तृत चर्चा नहीं करने देने का आरोप लगाया है।

 


Powered By Sangraha 9.0